जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर वीरवार दोपहर को पहुंची कर्मभूमि एकसप्रेस 02407 के विभिन्न कोच से 15 बच्चों को रेस्क्यू किया गया। बचपन बचाओ आंदोलन, चाइल्डलाइन व रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस दौरान एजेंटों की भी तलाश की गई, लेकिन सभी फरार हो गए थे। एजेंट इन बच्चों को बाल मजदूरी के लिए न्यू जलपाईगुडी (बंगाल) से पंजाब ले जा रहे थे। बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने अपने संरक्षण में लिया है। इन सभी बच्चों को शेल्टर होम भेजा गया है, जहां इनकी काउंसलिग की जा रही है।