बूंदी। सदर थाना इलाके के रामनगर कंजर बस्ती में पुलिस, सीडब्ल्यूसी व बचपन बचाओ एनजीओ ने शनिवार देर रात देह व्यापार पर संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत 4 युवकों को को गिरफ्तार किया, जबकि तीन नाबालिको को पकड़ कर सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया है। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस और महिलाओं में जमकर धक्का-मुक्की हुई। पुलिस और महिलाओं के बीच हुई हाथापाई का सारा नजारा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।