बिहार से दिल्‍ली जाते समय जीआरपी ने चार तस्‍कर दबोचे, आठ बच्‍चों को कराया मुक्‍त

admin1

अलीगढ़, जेएनएन । बालश्रम के लिए ले जाये जा रहे आठ बच्‍चों को सोमवार को जीआरपी ने तस्‍करों के चंगुल से मुक्‍त कराया। तस्‍कर इन बच्‍चों को बिहार से दिल्‍ली ले जा रहे थे, कोई पकड़ न पाए इसलिए उन्‍हें अलग अलग कोच में बैठाया गया था।

बचपन बचाओ आंदोलन के कोआर्डिनेटर ने दी सूचना

बचपन बचाओ आन्दोलन दिल्ली को सूचना मिली कि कामाख्या नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से करीब 10-15 नाबालिग बच्चों को तस्करी कर जिला कटिहार बिहार से दिल्ली काम कराने के लिए लाया जा रहे हैं तथा बच्चों को अलग अलग कोच में बैठाया गया है। इस सूचना पर बचपन बचाओ आन्दोलन के को-आर्डिनेटर अरशद मेहदी  द्वारा चाइल्ड लाइन अलीगढ़ के डायरेक्टर ज्ञानेन्द्र मिश्रा व डीआईजी, आरपीएफ को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही जीआरपी एक्‍टिव हो गयी और शाम को जब कामाख्‍या नार्थ ईस्‍ट एक्‍सप्रेस अलीगढ़ में रुकी तो बचपन बचाओ आन्दोलन टीम, चाइल्ड लाइन, आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीमों द्वारा सघन तलाशी ली गयी, इस दौरान आठ बच्‍चों को कोच नं एस-5, एस-6, एस-9 व डी-3 से तस्‍करों के साथ उतार लिया गया।

Read Full

Report Child Abuse